रक्तदान शिविर का आयोजन कल

रक्तदान शिविर का आयोजन कल
आपके रक्तदान से किसी असहाय की जान बचाई जा सकती है रक्तदान महादान रक्तदान करके पुण्य के भागी बने
चोपन(संवाददाता अशोक मद्धेशिया)We 4 Chopan की टीम द्वारा दिनांक 28 नवंबर 2020, शनिवार को रेलवे रामलीला मैदान, सब्जी मंडी, चोपन में 11:00 बजे से 04:00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
एसपी सोनभद्र श्री आशीष श्रीवास्तव की पत्नी श्रीमती आकांक्षा गुप्ता जी भी समय समय पर रक्तदान करती रहती हैं| जिससे प्रेरित होकर चोपन की भी कई महिलाएं और पति पत्नी रक्तदान करने के लिए आगे आ रहे हैं|
रक्तदान के पश्चात् 5 तरह की जाँच मुफ्त की जाती है जिसकी कीमत लगभग 5 हजार तक होती है| रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती और 1 यूनिट शुद्ध रक्त 48 घंटे में पुनः बन जाता है|
रक्तदान शिविर में 18 वर्ष से 60 वर्ष तक के सभी 45 kg से अधिक वजन के महिला व पुरुष रक्तदान करके एक जीवन की रक्षा सकते हैं जिससे पूरा परिवार जुड़ा होता है। नगर के सभी वर्ग के लोगों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्त दान करें। 1 यूनिट रक्त चार लोगों की जान बचा सकता है।
कार्यालय ब्लड बैंक जिला संयुक्त चिकित्सालय सोनभद्र द्वारा डॉक्टर मानिक चंद्र गुप्ता के नेतृत्व में पत्रांक संख्या- वी0बी0डी0 कैम्प/2020-21/220 आदेशित किया जा चुका है।