उत्तर प्रदेश
बाउली में डूबने से वृद्ध की मौत

बाउली में डूबने से वृद्ध की मौत
म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)थाना क्षेत्र अंतर्गत गाँव कुदरी में शौच गए वृद्ध की बाउली में डूबने से मौत हो गयी।जिससे परिजनों में मातम छा गया है।जानकारी के अनुसार ग्राम कुदरी टोला पिपरहवा निवासी हरिचरण पुत्र स्व.दसई गोंड़ उम्र 68 वर्ष कल गुरुवार सायं 4 बजे घर से निकला था देर शाम तक घर वापस न आने पर परिजन गांव में ही आसपास पता लगा रहे थे कि आज सुबह घर के पास बाउली में उक्त वृद्ध डूबा मृत अवस्था मे मिला।दामाद द्वारा थाना में दिए तहरीर में बताया गया है कि शौच के दौरान पैर फिसलने से बाउली में डूबने से वृद्ध ससुर की मृत्यु हो गयी है।घटना की सूचना मिलते ही लीलासी चौकी इंचार्ज राजेश मौर्य मौके पहुँच शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया है।