नगर पंचायत ने बढ़ते ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की

नगर पंचायत ने बढ़ते ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम मे आदर्श नगर पंचायत चोपन द्वारा नगर के प्रमुख जगहों पर शुक्रवार से ठण्ड के मद्देनजर रखते हुये अलाव जलवा कर शुरुवात किया गया।चेयरमैन फरीदा बेगम ने कहा कि ठण्ड पड़ने से आम जन-जीवन पर असर पड़ रहा है। शीतलहर के चलते नगर पंचायत ने अलाव जलाने की व्यवस्था की है।नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह ने कहा कि शीतलहर व ठण्ड से बचने के लिये नगर में आज से बस स्टैंड,बैरियर पर
अलाव रखवाया गया जिससे कि स्थानीय व्यक्ति, यात्रियों फुटपाथ पर रहने वाले व बेघर तापकर ठण्ड के प्रकोप से दूर रह सके।साथ ही अन्य जगहों पर भी पूर्व की भांति अलाव की व्यवस्था सभी जगहों पर किया जायेगा।अलाव का शुभारंभ के दौरान चेयरमैन फरीदा बेगम,अधिशासी अधिकारी महेन्द्र सिंह, अंकित पाण्डेय,अनीश अहमद,ओम प्रकाश गुप्ता,राबिन सिंह,जशवंत सिंह अन्य लोग उपस्थित रहे