मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा द्वारा सफाई कर्मियों को किया गया
मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा द्वारा सफाई कर्मियों को किया गया
सोनभद्र:मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा द्वारा आज जन सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के सफाई कर्मियों को राजस्थान भवन मे बुला कर उन्हे सम्मान दिया गया उनके सम्मान में उन्हे मंच की तरफ से छाता, गमछा ,मास्क, साबुन,चप्पल, व लड्डू दिया गया। महिला मंच
अध्यक्ष निशा अग्रवाल ने कहा कि यह सम्मान उनका है जिन्होने अपनी परवाह न करते हुए इस विषम परिस्थिति करोना काल मे भी अपने कार्य को पूरी निष्ठा से किया
एव नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर रखा । मंत्री चंचल अग्रवाल ने भी सफाई कर्मियों को धन्यवाद दिया और कहा कि मंच द्वारा आगे भी ऐसे कार्य आयोजित किये जाते रहेगे । युवा मंच के अध्यक्ष पंकज कनोडिया ने कहां की सफाई कर्मचारी ही वह व्यक्ति है जो पूरे नगर को साफ एव स्वच्छ जिसके कारण वे इस सम्मान के पूर्ण हकदार है । उन्होने कहा कि महिला मंच काफी सुन्दर सोच एव सुनियोजित योजना के अंतर्गत कार्य कर रहा है जो ऑर लोगो को भी
जागरूक करेगा ॥ कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संयोजक खुशबु खेतान पायल गोयल निक्की कानोडिया सुलोचना सावरिया पूजा अगवाल श्रेया बंका उषा चौधरी पूनम
केडिया अमित गोयल सचिन अग्रवाल शिखर केडिया मनोज अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे