उत्तर प्रदेश
बिजली रहित तार के चपेट में आने से जीजा साले की मौत

बिजली रहित तार के चपेट में आने से जीजा साले की मौत
म्योरपुर(सत्य पाल)सोनभद्र:स्थानीय थाना क्षेत्र ग्राम किरविल के 1 किलोमीटर पूर्व आरंग पानी जाने वाले रास्ते में अपने खेत में कार्य कर रहे हैं संदीप कुमार पुत्र कृष्णानंद प्रजापति उम्र 20 वर्ष निवासी किरविल राकेश पुत्र पिता का नाम नहीं उम्र 18 वर्ष सुखाड़ा विंडम गंज थाना निवासी जो अपने बहन बहनोई के घर आया हुआ था संदीप के साथ खेत में कार्य कर रहा था लगभग 3:30 बजे पोल से लगा हुआ केबल पेड़ के सारे टूटा हुआ पड़ा हुआ था जिसमें दोनों लोग चपेट में आ जाने से घटनास्थल खेत पर ही बेहोश हो गया आनन-फानन में घर वालों को सूचना मिलने के बाद उन्हें म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले आया गया जिन्हें प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया