खेत मे भैंस के जाने पर लाठी डंडे व धारदार हथियार से मारपीट,छह लोग घायल

खेत मे भैंस के जाने पर लाठी डंडे व धारदार हथियार से मारपीट,छह लोग घायल
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अहरौरा गांव में खेत में भैंस जाने पर रविवार को हुई मारपीट में छह लोग घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए गए घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अहरौरा गांव में रविवार की सुबह रामअवतार के खेत में विजय शंकर यादव की भैंस चली गई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। बात इस कदर बढ़ी कि करीब आधे घंटे तक लाठी डंडे व धारदार हथियार चले। इस घटना में एक पक्ष से रामअवतार (45) पुत्र जयश्री, आदित्य (22) पुत्र रामअवतार, रामचंद्र (55) पुत्र जयश्री, पार्वती (50) पत्नी रामचंद्र तथा दूसरे पक्ष से विजय शंकर यादव (40) पुत्र शंखधारी, राजबली (50) पुत्र राजकरण घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों के घायलों को पुलिस उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है