खेत में भैंस जाने पर दो पक्षों में मारपीट के मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ एफआईआर

खेत में भैंस जाने पर दो पक्षों में मारपीट के मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ एफआईआर
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अहरौरा गांव में खेत में भैंस जाने पर दो पक्षों में रविवार को हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है।अहरौरा गांव में रविवार को खेत में भैंस के चले जाने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। इसमें छह लोग घायल हुए थे। एक पक्ष से बबीता पत्नी विजय शंकर यादव ने रविवार की देर शाम पुलिस को तहरीर दी। बताया कि खेत में भैंस चले जाने पर रामचंद्र व रामअवतार मौर्य समेत विपक्ष के लोगों से कहासुनी हुई। लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला किया गया। जिसमें उसके पति विजय शंकर यादव (40) व राजबली (50) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बबीता की तहरीर पर पुलिस ने रामचंद्र,रामअवतार मौर्य, आलोक,अनिल राजा,नीरज तथा रामलाल मौर्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।