दुपट्टे के सहारे लटकता मिला युवती का शव, कोहराम

दुपट्टे के सहारे लटकता मिला युवती का शव, कोहराम
सोनभद्र:बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिंडारी के कैम्हाडांड में मंगलवार को संदिग्ध हाल में पेड़ की डाल में बंधे दुपट्टे के सहारे एक युुवती का शव लटकता मिला। मृतका की पहचान उर्मिला (21) के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों के माध्यम से शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले गई।
मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे पिंडारी-कैम्हाडाड़ निवासी उर्मिला (21) घर से जंगल की ओर जाने के लिए निकली थी। कुछ ही देर बाद उर्मिला का शव उसके घर से करीब दो सौ मीटर दूर एक पेड़ की डाल में बंधे दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। चरवाहों ने युवती के लटकने की सूूचना उसके घरवालों समेत अन्य लोगों को दी। मृतका के परिजनों ने घटना की सूचना ग्राम प्रधान धीरेंद्र कुमार जायसवाल को दी। प्रधान की सूचना पर बीजपुर थाने के सब इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना जांच में प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रही है। मामले की जांच की जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा