उत्तर प्रदेश

महीनो से टूटा पड़ा है विधुत पोल, विभाग ने नहीं ली सुध

महीनो से टूटा पड़ा है विधुत पोल, विभाग ने नहीं ली सुध

विंढमगंज(राकेश केशरी)सोनभद्र थाना क्षेत्र के मुडीसेमर ग्रामपंचायत के अन्तर्गत  जकहरवा टोला (कुम्हार बस्ती)  में बीते डेढ माह पुर्व तेज आंधी-पानी के कारण विधुत तार पर पेड़ गिर जाने से सात विद्युत पोल टूट कर गिर गया जिससे टोले की विद्युत सप्लाई लगभग 41 दिनों से बाधित है जिसके चलते उक्त गांव के लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं ।गांव के बीडीसी मनोज पासवान का कहना है कि मामले से विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को लिखित अवगत कराया गया लेकिन अभी तक इस टोले पर नहीं खंभे खड़े किए गए और नहीं विद्युत तार खींचे गए हैं जिसके कारण विद्युत सप्लाई बहाल नहीं हो पाई वहीं राकेश कुमार का कहना है कि उन्होंने उच्चाधिकारियों से यहां तक कहा कि हम सभी को सौभाग्य विद्युत योजना के तहत कनेक्शन दिया गया है  गांव के आसपास के क्षेत्र में भी पोल गिरे थे लेकिन एक दिन में ही पोल आ गया और विद्युत सप्लाई भी चालू कर दिया गया परंतु हम सभी किसान लोगों की कोई व्यवस्था नहीं किया जा रहा है विद्युत विभाग द्वारा आश्वासन के सिवा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और जल्दी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे। वही विद्युत विभाग के संविदा लाइनमैन संजय कुमार गुप्ता ने सेल फोन पर बताया कि उक्त टोले पर सौभाग्य योजना के तहत ठेकेदार के द्वारा विद्युत का विस्तारीकरण किया गया है परंतु घटिया तरीक़े से खंभे व तार खींचे जाने के कारण गिर गया जो अभी भी ठेकेदार के अधीन है ठेकेदार जब चाहे इस टोले पर गिरे हुए विद्युत खंभे को नए सिरे से लगवा कर विद्युत सप्लाई चालू करवा सकती है हम संविदा विद्युत कर्मियों को ठेकेदार के अधीनस्थ हो रहे कामों की गड़बड़ी को ठीक करने का अधिकार नहीं दिया गया है जिसके कारण  गिरे हुए विद्युत खंभे व विद्युत आपूर्ति चालू नहीं हो पा रहा है मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों में  पंचम प्रजापति, पवन प्रजापति, अजय कुमार पासवान, राजकुमार ,संजय पासवान,आलोक चौरसिया , जितेंद्र ,मानदेव, कमलेश , अशोक  पासवान, प्रदीप  नन्हकू प्रजापति आदि लोग मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button