पीजी प्रथम सेमेस्टर की काउंसीलिंग 8 दिसम्बर से

पीजी प्रथम सेमेस्टर की काउंसीलिंग 8 दिसम्बर से
पीजी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश फार्म भरने की बढ़ी तिथि 4 दिसम्बर तक
ओबरा(जय दीप गुप्ता ब्यूरो)नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र में एमए,एमएससी,एमकॉम पीजी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन फार्म भरने की तिथि बढ़कर 4 दिसम्बर 2020 तक हो गयी हैं।साथ ही पीजी प्रथम सेमेस्टर के समस्त अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट 6 दिसम्बर 2020 को महाविद्यालय की वेबसाइट www.onlinegpgcobra.org पर जारी कर दी जायेगी।एमए प्रथम सेमेस्टर विषय मध्यकालीन इतिहास,राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र व एमएससी प्रथम सेमेस्टर प्राणि विज्ञान तथा एमकाम प्रथम सेमेस्टर के मेरिट लिस्ट के अभ्यर्थियों की प्रवेश काउन्सिलिंग दिनांक 8 दिसम्बर 2020 को प्रातः 11 बजे से दोपहर के 2 बजे तक होना सुनिश्चित हैं एवं एमए प्रथम सेमेस्टर के विषय हिन्दी,समाजशास्त्र, तथा एमएससी प्रथम सेमेस्टर के रसायन एवं भौतिक विज्ञान के मेरिट लिस्ट के अभ्यर्थियों की काउन्सिलिंग 9 दिसम्बर 2020 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होना सुनिश्चित है। प्रवेश काउंसलिंग हेतु सभी अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश आवेदन पत्र, टीसी व सीसी,हाई स्कूल अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र,स्नातक प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय वर्ष का अंकपत्र,अन्य विश्वविद्यालय के अभ्यर्थी होने की दशा में प्रवजन प्रमाण पत्र,आरक्षित वर्ग से हैं तो नवीनतम जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र,एक या दो वर्ष का अन्तराल होने पर नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र तथा अधिभार हेतु प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी एवं समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रति लाना अनिवार्य हैं। निर्धारित तिथि और समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी की काउंसिलिंग कराना किसी भी दशा में संभव नहीं होगा।उक्त आशय की जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने दी।