उत्तर प्रदेश
विद्युत करंट से बालक की मौत

विद्युत करंट से बालक की मौत
बल्ब लगाते समय हुआ हादसा,मामला बभनी थाना क्षेत्र के आसनडीह का
बभनी(दीन दयाल पांडेय)स्थानीय थाना क्षेत्र के आसनडीह गांव में बुधवार को करीब तीन बजे होल्डर में बल्ब लगाते समय 10 वर्षीय बालक के चपेट में आने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार संदीप कुमार 10 पुत्र श्रीराम निवासी आसनडीह अपने घर पर लगे होल्डर में बल्ब लगा रहा था कि उसे करेंट का झटका लगा और वह दूर जाकर गिर गया।कुछ समय बाद जब घरवालों ने देखा तो पास पड़ोस वालों को बुलाया। परिजनों ने चिखना चिल्लाना शुरू कर दिया। किसी प्रकार से वाहन की ब्यवस्था लेकर लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सा अधिकारी डा दिशा गुप्ता ने बताया कि बच्चे को करेंट का असर बहुत तेज था और परिजनों ने अस्पताल लाने में बिलम्ब कर दिया।