कोरोना से ई ओ शंकरगढ़ की मौत रेणुकूट चेयरमैन ने दी शोक श्रद्धांजलि

कोरोना से ई ओ शंकरगढ़ की मौत रेणुकूट चेयरमैन ने दी शोक श्रद्धांजलि
रेनुकूट(अनमोल सिंह)कोरोना महामारी के चपेट में आने से शंकरगढ़ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी शेर बहादुर की मंगलवार की शाम उपचार के दौरान लखनऊ के केजीएमसी अस्पताल में निधन हो गई।
शंकरगढ़ नगर पंचायत जनपद प्रयागराज मैं अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत 39 वर्षीय अधिशासी अधिकारी शेर बहादुर सिंह के निधन का समाचार प्राप्त होने पर रेणुकूट नगर पंचायत में बुधवार को दोपहर रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष निशा सिंह एवं अधिशासी अधिकारी रेणुकूट डॉ अनीता शुक्ला ने 2 मिनट का मौन किया गया। शंकरगढ़ के मृत अधिशासी अधिकारी शेर बहादुर की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। एवं अनीता शुक्ला ने ईओ के जीवन शैली पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इस शोक श्रद्धांजलि सभा में चेयरमैन ईओ के अलावा नगर पंचायत रेणुकूट के सभासद उमेश गुप्ता विनोद सरोज प्रदीप कुमार एवं ठेकेदार दुर्गेश गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता लिपिक मुन्ना प्रसाद, बालेश्वर के साथ-साथ नगर पंचायत के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।