अधिवक्ता दिवस की सभी अधिवक्ताओं को हार्दिक बधाई

अधिवक्ता दिवस की सभी अधिवक्ताओं को हार्दिक बधाई–
घोरावल(पी डी)देश के प्रथम राष्ट्रपति,महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,भारत रत्न, तथा सादा जीवन उच्च विचार के सिद्धांत को अपनाने वाले, कर्त्तव्य निष्ठा, ईमानदारी, निष्ठा वान, डा0 राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन,,इनका जन्म तीन दिसंबर अठार सौ चौरासी को हुआ था, इनके जन्मदिन को सभी अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाते हैं। न्यायपालिका केआधार स्तम्भ देश के समस्त अधिवक्ताओं को अधिवक्ता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।आपका***-राम अनुज धर द्विवेदी – अधिवक्ता/पत्रकार , पूर्व अध्यक्ष तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल , पूर्व उपाध्यक्ष साधन सहकारी संघ शाहगंज,व अध्यक्ष संयुक्त अधिवक्ता महासंघ घोरावल, व सदस्य- मिडिया फोरम आफ इंडिया, व आई एफ जे डब्लू ,सोनभद्र व जिलाध्यक्ष- अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासं॒था (विधि प्रकोष्ठ) सोनभद्र ,