अवैध बालू से हो रहा है रेलवे कंस्ट्रक्शन का काम

अवैध बालू से हो रहा है रेलवे कंस्ट्रक्शन का काम
अभी भी पूर्ण रूप से अवैध बालू खनन बंद नहीं हुआ
चोपन(संवाददाता अशोक मद्धेशिया)रेलवे परिसर क्षेत्र अंतर्गत रेलवे पार्क के सामने नए क्वार्टर कंस्ट्रक्शन का काम रेलवे के ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है निर्माण कार्य में अवैध बालू का खुलकर प्रयोग किया जा रहा है जिसे ना तो कोई रुकने वाला है और ना ही पूछने वाला है कि आप यह बालू कहां से खरीदते हैं और इसका परमिट कहां है खनिज विभाग वन विभाग व स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से महंगी बालू को सस्ते दामों में रेलवे ठेकेदार द्वारा खरीद कर रेलवे क्वार्टर के कंस्ट्रक्शन काम कराया जा रहा है इस पर स्थानीय वन विभाग, खनिज विभाग द्वारा राजस्व हित को देखते हुए रेलवे क्वार्टर निर्माण हो रहे अवैध बालू खनन का जांच करके रेलवे के ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई और राजस्व की वसूली की
जानी चाहिए सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि ठेकेदार पहले का पुराना परमिट रखकर अवैध बालू ट्रैक्टर से गिरा कर रेलवे कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं इनको चेक करने वाला कोई नहीं है स्थानीय प्रशासन सुस्त है और रेलवे के ठेकेदार अवैध बालू से क्वार्टर निर्माण कराने में मस्त है इसमें उनको अच्छा फायदा हो जाता है