जिलाप्रशासन का आदेश मिला तो चलाया जाएगा मतदाता जागरूकता अभियान – मनोज दीक्षित

जिलाप्रशासन का आदेश मिला तो चलाया जाएगा मतदाता जागरूकता अभियान – मनोज दीक्षित
सोनभद्र:युवा कल्याण विभाग के सहयोगी संगठन युवक मंगल दल के जिलामहामंत्री श्री मनोज कुमार दीक्षित ने बताया कि जिलाप्रशासन का आदेश रहा तो आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में संगठन युवक मंगल दल द्वारा चलाया जाएगा मतदाता जागरूकता अभियान कोरोना काल को देखते हुए शोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।श्री दीक्षित ने बताया कि पंचायत चुनाव में बड़े पैमाने पर सीधे साधे मतदाताओ को दारू शराब पैसा का प्रलोभन देकर दिग्भ्रमित किया जाता हैं।इस बार पंचायत चुनाव में जनपद के दसो ब्लाकों में संगठन के साथियों द्वारा जागरूकता अभियान चलवाकर जागरूक किया जायेगा।उन्होंने बताया कि अभी कोरोना का खतरा टला नही है।इसके लिए भी प्रत्येक पंचायतों में लोगो को जागरूक किया जाएगा कि चुनाव से जुड़ी बड़ी रैलियों और पार्टियों का आयोजन बिल्कुल न करे जिससे कि संक्रमण का खतरा बढ़े।सभी लोगो को धर्म वर्ग जाति समुदाय अथवा भाषा से ऊपर उठकर स्वच्छ छवि के प्रत्याशियों को वोट करे जिससे कि क्षेत्र का विकास हो सके।निर्वाचन विभाग द्वारा चुनाव में खर्च करने के लिए भी एक सीमा निर्धारित किया जाता है लेकिन प्रत्याशियो द्वारा उसका भी जमकर धज्जियां उड़ाई जाती हैं।जैसा कि विगत 2015 के पंचायत चुनाव में निर्वाचन विभाग के द्वारा 75 हजार रुपया तक खर्च करने का सीमा तय किया गया था लेकिन प्रत्याशियों द्वारा इसका जमकर धज्जियाँ उड़ाया गया था।उसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार का संगठन युवक मंगल दल इस बार के पंचायत चुनाव में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है।इस दौरान करमा ब्लाक अध्यक्ष इन्द्रबली मौर्या ब्लाक उपाध्यक्ष अशोक गिरी अजित पटेल गौरव कुशवाहा इत्यादि लोग मौजूद रहे।