*विद्युत विभाग का मेगा कैम्प आज,रहेगी विद्युत बाधित*

*विद्युत विभाग का मेगा कैम्प आज,रहेगी विद्युत बाधित*
_सोनभद्र(उमेश कुमार सिंह)अनपरा अधिशासी अवर अभियंता अनुज कुमार ने बताया कि आज दिन शनिवार को अनपरा बाजार ग्राम पंचायत भवन के समीप विद्युत विभाग की तरफ से विद्युत मेगा कैंप लगाया जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां हो चुकी हैं।अधिशासी अवर अभियंता अनुज कुमार ने बताया कि उपभोक्ता अपने नजदीकी शिविर में जाकर अपनी विद्युत संबंधित समस्याओं का निस्तारण अवश्य करा लें। बकाया बिल सभी लोग जमा करें और अनावश्यक विद्युत विच्छेदन से बचें नहीं तो चेकिग में पकड़े जाने पर बिल बकाया, मीटर बाईपास, अवैध कनेक्शन पर कठोर कार्रवाई करने के साथ-साथ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।यह कैंप सुबह से शाम तक लगेगा। साथ ही बताया कि ट्रांसमिशन साइड पर कार्य को लेकर सुबह दस बजे से लगभग चार धंटे के लिए औड़ी फीडर शट डाउन होने लेकर विधुत बाधित रहेगा ! कार्य समाप्ति होने के बाद पूर्ण रूप से बिजली का संचालन कर दिया जाएगा।_