कार व टैंकर में जोरदार टक्कर कार का अगला हिस्सा हुआ ध्वस्त

कार व टैंकर में जोरदार टक्कर कार का अगला हिस्सा हुआ ध्वस्त
डाला चढ़ाई क्षेत्र की घटना सड़क पार करते समय हुआ घटना कार में सवार पति पत्नी बाल बाल बचे
डाला( संवाददाता काजल पासवान)प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णानंद पटेल अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल आए हुए थे ,ओबरा अपने निवास स्थान को जाते वक्त कार से जैसे ही सड़क के दूसरी तरफ ओबरा मार्ग की तरफ अपनी कार को मोड़े ही थे कि तेज रफ्तार टैंकर रेणुकूट से चोपन की तरफ जा रही थी कोहरा और प्रदूषण होने के कारण कम दिखाई देने से अचानक सामने आने से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी की कार के परखच्चे उड़ गए पत्नी संग ड्राइव कर रहे कृष्णानंद पटेल बाल बाल बच गए। साथ बैठी पत्नी रंजू पटेल हादसे को देख बेहोश हो गई व हल्की की चोट भी आई।पास ही घर होने की वजह से घरवाले तुरंत स्थानीय चिकित्सालय ले गए स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी