उत्तर प्रदेश

अपडेट::सपा प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के केदार नाथ सिंह को 3860 मतों से हराया

अपडेट::सपा प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के केदार नाथ सिंह को 3860 मतों से हराया

वाराणसी:विधान परिषद स्नातक कोटे की सीट पर सपा के आशुतोष सिन्हा चुनाव जीत गए हैं। शनिवार दोपहर करीब सवा बारह बजे परिणाम सामने आया। सपा प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के केदार नाथ सिंह से 2666 वोट की बढ़त बनाकर आगे रहे। 21 राउंड की गिनती में आशुतोष को 25351 वोट व केदारनाथ सिंह को 22685 वोट मिले हैं । अब तक 20 प्रत्याशी एल्मिनेट हो चुके हैं। सिर्फ 21वां प्रत्याशी के रूप में केदार नाथ सिंह को एल्मिनेट होना बाकी है। स्नातक सीट पर 22 प्रत्याशियो ने भाग्य आजमाया था

अंतिम प्रत्याशी के द्वितीय वरीयता के वोट सपा प्रत्याशी में ट्रांसफर होंगे। जीत के लिए 39 हजार निर्धारित कोटा प्रत्याशी की ओर से नही पाया जा सका। सर्वाधिक वोट पाने वाले के कारण आशुतोष चुनाव जीत चुके हैं। आयोग से अनुमति के बाद करीब 3 बजे परिणाम घोषित किया जाएगा। सपा प्रत्याशी ने एल्मिनेट 20 प्रत्याशियों के द्वितीय वरीयता के वोट में अच्छी सेंधमारी की, इसलिए जीत सुनिश्चित हो सही। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि आयोग से अनुमति मांगी गई है। इससे पूर्व एमएलसी वाराणसी खंड शिक्षक कोटे की सीट का परिणाम शुक्रवार दोपहर को घोषित किया गया था। कांटे की लड़ाई में सपा प्रत्याशी लाल बिहारी यादव 7766 मत पाकर विजयी रहे।

शिक्षक कोटे की सीट में सपा के लाल बिहारी विजयी

एमएलसी वाराणसी खंड शिक्षक कोटे की सीट का परिणाम शुक्रवार दोपहर को घोषित हो गया है। काटे की लड़ाई में सपा प्रत्याशी लाल बिहारी यादव 7766 मत पाकर विजयी रहे। निकटमत प्रतिद्वंद्वी शर्मा गुट के शिक्षक नेता प्रमोद कुमार मिश्र 6830 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। निवर्तमान विधायक शिक्षक नेता चेतनारायण सिंह 4858 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। शिक्षक का परिणाम आने में लगभग 24 घंटे लगे। अन्य सभी प्रत्याशियों के द्वितीय वरीयता के वोटों की गिनती हुई। सभी प्रत्याशियों के वोटों की गिनती हुई तो सपा प्रत्याशी लाल बिहारी को 5853 वोट, डा. कृष्ण मोहन यादव को 1467, शिक्षक नेता व निवर्तमान एमएलसी चेतनारायण को 4023, डा. जीतेंद्र कुमार सिंह पटेल को 783, धर्मेंद्र कुमार यादव को 191, शर्मा गुट के शिक्षक नेता डा. प्रमोद कुमार मिश्र को 5232, डा. फरीद अंसारी को 169, डा. बृजेश कुमार भारतीय 530, रजनी द्विवेदी को 527, रमेश सिंह को 1809, राजेंद्र प्रताप सिंह 1370, संजय कुमार सिंह को 100 मत मिले। इस तरह सबसे आगे सपा प्रत्याशी लाल बिहारी रहे। सबसे कम वोट संजय कुमार सिंह को मिला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button