सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
करमा(मुस्तकीम खान)थाना क्षेत्र के पगिया तिराहा स्थित भरकवाह पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे भरकवाह कालोनी निवासी अरविंद कनौजिया उम्र 45 वर्ष की बाइक से धक्का लगने से मौत हो गयी।मृतक अरविंद कनौजिया प्रति दिन की तरह कपड़ा प्रेस करने वाली अपनी दूकान बन्द करके सायकिल से घर आ रहे थे पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे थे की तेज़ रफ़्तार से जा रहे बाइक सवार ने धक्का मार दिया । अरविंद सायकिल सहित सड़क के किनारे गिर पड़ा उसके सिर में काफी चोट आयी थी।आस पास के लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने गाड़ी से ईलाज के लिए केकराही भेज दिया।प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर ईलाज के लिए सदर हास्पीटल भेज दिया जहाँ उपचार के दौरान अरविंद की मौत हो गयी। वहीं बाइक सवार धक्का मारने के बाद मौके पर ही बाइक छोड़ कर फरार हो गया पुलिस उसकी तलाश कर रही है ।