डेढ़ साल पूर्व अपने लापता पुत्र की तलाश में दर दर भटक पिता

डेढ़ साल पूर्व अपने लापता पुत्र की तलाश में दर दर भटक पिता
करमा(मुस्तकीम खान)थाना क्षेत्र के गांव विसहार निवासी राजकुमार पुत्र सीयाराम लगभग डेढ़ साल पूर्व अपने लापता पुत्र की तलाश में दर दर भटक रहा है राजकुमार ने रोते हुए बताया कि उसका तेरह वर्षीय पुत्र उदय नरायन 31 जुलाई 2019 को दोपहर के समय कहीं चला गया जिसका आज तक पता नहीं चल पाया अपने पुत्र की जानकारी लेने आये राजकुमार ने थाना परिसर मे बताया कि लापता पुत्र उदय नरायन को लेकर पूरा परिवार काफी दुःखी है । उसने कहा कि डेढ़ साल से सभी रिश्तेदारों के यहाँ तथा हर सम्भावित जगहों पर तलाश की जा रही है । राजकुमार ने बताया कि वह प्राथमिक विद्यालय का ड्रेस पहन कर घर से निकला है और थोड़ा तुतलाकर बोलता है ।
इस सम्बन्ध में थाने के उप निरीक्षक बजरंगबली चौबे ने बताया कि इस मामले में पांच अगस्त 2019 को ही राजकुमार के तहरीर पर मु.अ.सं.82/20 धारा 363आई पी सी दर्ज कर बच्चे की सघनता से तलाश की जा रही है । बच्चे की हुलिया आदि सार्वजनिक करके काफी प्रयास किया जा रहा है कि बच्चे की बरामदगी हो जाय जिससे पीड़ित परिवार मे खुशी आये । क्योंकि पीड़ित परिवार बच्चे को लेकर बहुत दुखी है।