शिक्षक एवं स्नातक एमएलसी सपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर मनाई खुशी

शिक्षक एवं स्नातक एमएलसी सपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर मनाई खुशी सोनभद्र:समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि वाराणसी खंड से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी शिक्षक लाल बिहारी यादव स्नातक प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा के भारी मतों से विजई होने पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बढोली चौराहे पर मिष्ठान वितरण करके खुशी जाहिर किया l
समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि यह जीत भाजपा की गलत नीतियों के कारण हुई है आम जनता ने यह साबित कर दिया है कि आम जनता का मोह भाजपा से भंग हो गया है l जनता ने अपना जनमत देकर सत्ताधारी भाजपा को मुंह तोड़ जवाब दिया है l भाजपा की भ्रष्ट नीतियों के खिलाफ जनता ने जनाक्रोश दिखाया है lदेश व प्रदेश में बढ़तेअपराध ,बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं, लूट ,हत्या, बलात्कार जैसे मुद्दों का भी आक्रोश रहा है l पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा एवं रमेश चंद्र दुबे ने कहा कि प्रदेश की आम जनता भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में करारा जवाब देगी lइस मौके पर राम निहोर यादव मोहम्मद सईद कुरैशी रमेश यादव अनिल प्रधान कलंदर तिवारी रत्नेश शुक्लेश कामरान खान महफूज आलम खान सदर ब्लाक अध्यक्ष अशोक पटेल इंजीनियर अजीत कुशवाहा ओमप्रकाश त्रिपाठी प्रमोद यादव विपिन कश्यप रंजन पांडे सूरज चौरसिया कृपाशंकर चौहान अंशु बंटी दुबे परमेश्वर यादव मनोज सिंह इरफान राज किशोर सिंह गुड्डू चंद्रवंशी मन्नू पांडे लालव्रत यादव प्रमोद यादव अंकित राजकिशोर सिंह राजेश यादव रमाशंकर सिंह विनोद कुमार पांडे बृजेश कुमार मौर्या जुबेर अहमद बदरुद्दीन आदि लोग उपस्थित थे l