उत्तर प्रदेश

दुद्धी को जिला बनाए जाने को लेकर अधिवक्ताओं और संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा तहसील में प्रदर्शन नारेबाजी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

दुद्धी को जिला बनाए जाने को लेकर अधिवक्ताओं और संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा तहसील में प्रदर्शन नारेबाजी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

दुद्धी(रवि सिंह)दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं और संघर्ष समिति के लोगों ने शनिवार को दोपहर में कचहरी गेट के सामने संघर्ष समिति सिविल बार संघ और दुद्धी बार संघ के अधिवक्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी किया दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं नगर पंचायत अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरी ने कहा कि शासन ने अभी तक दुद्धी को जिला बनाए जाने की घोषणा नहीं किया है उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में क्षेत्र के लोगों से वादा किया था कि अगर भाजपा की सरकार बनी तो दुद्धी को जिला निश्चित रूप से बना दिया जाएगा लेकिन सरकार के 3 साल से ऊपर हो गए लेकिन सरकार ने जिला बनाए जाने संज्ञान भी नहीं लिया जिससे लोगों में नाराजगी धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है। संघर्ष समिति के महासचिव प्रभु सिंह ने कहा कि दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग चार दशकों से की जा रही है उसके बावजूद तमाम सरकारें आई और चली गई लेकिन किसी सरकार ने क्षेत्र के बारे में और यहां के समस्याओं के बारे में कोई सुध नहीं लिया केवल चुनाव में वादे करते हैं लेकिन उन समस्याओं का समाधान शासन के द्वारा नहीं किया जाता जिसके चलते आज पूरा क्षेत्र का विकास प्रभावित हो गया है अगर सरकार शीघ्र दुद्धी को जिला नहीं बनाती है तो इसके लिए जोरदार आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिला बनाओ संघर्ष समितिके प्रवक्ता रामपाल जोहरी ने कहा कि सरकार दुद्धी तहसील से सबसे ज्यादा रेवेन्यू सरकार को मिलता है उसके बावजूद भी तहसील को अब तक जिला नहीं बनाया गया और नहीं क्षेत्र का समुचित विकास कराया गया है लोग आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे लेकिन क्षेत्र के लोगों का कोई सुनने वाला नहीं है। अगर इसी तरीके से शासन हाथ पर हाथ रख कर बैठी रहेगी तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। दुद्धी बार संघ के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि करीब 3 दशकों से दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग किया जा रहा है। कोई भी सरकार है आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और ना ही क्षेत्र का विकास कराया यहां सब राम भरोसे चल रहा है । कहा कि अगर सरकार शीघ्र दुद्धी को जिला नहीं बनाती है तो क्षेत्र के लोग इस आंदोलन को और तेज करेंगे।
इस मौके पर सिविल बार के पूर्व अध्यक्ष रामलोचन तिवारी विश्वनाथ गुप्ता प्रेमचंद यादव प्रभु सिंह राकेश श्रीवास्तव सत्य नारायण यादव राकेश मिश्राउदयलाल मौर्य श्री चंद्र राकेश कुमार अग्रहरी रामावती रामविचार चौधरी प्रेमचंद यादव वरुण देव जनवरी सन्नो बानो नंदलाल अजय रतन जयसवाल आशीष गुप्ता कामेश्वर प्रसाद चौरसिया सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button