उत्तर प्रदेश
वाराणसी खण्ड के दो एमएलसी सीट पर जीत से गदगद सपाइयों ने कचहरी परिसर में बांटी मिठाईयां

वाराणसी खण्ड के दो एमएलसी सीट पर जीत से गदगद सपाइयों ने कचहरी परिसर में बांटी मिठाईयां
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:वाराणसी खण्ड के स्नातक निर्वाचन व शिक्षक निर्वाचन के पर 2 सीटों पर एमएलसी प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा व लालबिहारी यादव के जीत की खुशी में आज समाजवादी पार्टियों के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी गई ,आज दोपहर में खुशी में कचहरी परिसर में सपाजनों ने अधिवक्ताओं और प्रबुद्ध लोगों के बीच मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया सपा जनों ने कहा कि यह प्रबुद्ध जनों की जीत है इस मौके पर कलामुद्दीन सिद्दीकी ,जुबेर आलम आलम ,अवध नारायण यादव , आशा रावत ,कौशल्या देवी ,दीपक जौहरी आशीष जायसवाल,विश्वनाथ गुप्ता ,प्रेमचंद्र यादव , प्रभु सिंह , रविन्द्र यादव , सरवर हुसैन , सुमेर गुप्ता आनन्द गुप्ता ,आशीष गुप्ता के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे|