बेचने के लिए मकान में छिपाकर रखी गई 59 बोरी खाद जब्त

बेचने के लिए मकान में छिपाकर रखी गई 59 बोरी खाद जब्त
टेंपो से गांवों में ले जाकर अधिक दाम पर कर रहे थे बिक्री
सोनभद्र:राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी गांव में छिपाकर रखी गई 59 बोरी खाद को जब्त कर ली गई। यहां से खाद टेंपो के जरिए गांवों में ले जकर ऊंचे दामों पर बेची जा रही थी। किसानों की सूचना पर प्रशासन की टीम ने शनिवार को छापे की कार्रवाई कर जांच की। जांच के दौरान छिपाकर रखी गई खाद बरामद हुई। टीम ने खाद जब्त करने के साथ ही वाहन को कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय के मुताबिक कई दिनों से कुछ किसानों के माध्यम से उन्हें शिकायत मिल रही थी कि निम्न गुणवत्ता की खाद टेंपो से गांव-गांव ले जाकर ऊंचे दाम पर बेची ज रही है। शनिवार की शाम पता चला कि लोढ़ी स्थित एक मकान में खाद छिपा कर रखी गई है और यहीं से यह कारोबार किया जा रहा है। नायब तहसीलदार रवि प्रजापति के साथ टीम बनाकर बताई जगह पर छापे की कार्रवाई कर जांच की गई। जांच के दौरान एक कमरे में रखी 59 बोरी खाद रखी मिली। बताया गया टेंपो भी बाहर खड़ा है। वहां मौजूद लोगों से खाद से संबंधित कागजात मांगे गए तो वह कुछ भी नहीं दिखा पाए। प्रथम दृष्टया खाद की कालाबाजारी और अधिक दाम पर बिक्री का मामला दिखने पर खाद जब्त कर लिया गया। संबंधित टेंपो को भी कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। कृषि अधिकारी पीयूष राय ने बताया कि संबंधित खाद कंपनी से भी संपर्क कर इसके बारे में जनकारो मांगी गई है। अगर कोई कागजात नहीं मिलते हैं तो संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि वह अपने स्तर से भी पता कर रहे हैं कि खाद कहां से आई और कौन-कौन लोग इससे जुड़े हैं।