अधिशासी अभियन्ता व जेई को मालूम नही डब्लू बी एम सड़क निर्माण शुरू

अधिशासी अभियन्ता व जेई को मालूम नही डब्लू बी एम सड़क निर्माण शुरू.
अमवार:कनहर सिचाई परियोजना अमवार के पुनर्वास कालोनी मे हो रहे सड़क निर्माण मे नियमों को ताक पर रख कर बेखौफ डब्लू. बी. एम. कार्य के लिए अबैध गिट्टी से निमार्ण कार्य किया जा रहा है सूत्रों की माने तो पुनर्वास कालोनी मे सड़क निर्माण कार्य के लिये स्थानीय (पुनर्वास कालोनी से) गिट्टी का या टंनल का गिट्टी का उपयोग किया जा सकता है लेकिन आस- पास के ग्रामीणों ने बताया की सड़क निर्माण मे सुन्दरी क्वारी के गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है| जो नियमों के विरोध है ग्रामीणों का आरोप है की हम लोगो के पुनर्वास कालोनी मे आवास व शौचालय निर्माण के लिए एक भी ट्रेक्टर गिट्टी, बालू अबैध हो जाता है लेकिन यहाँ तो खुले -आम कई हाईवा धडल्ले से सड़क निर्माण मे अबैध गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है| ग्रामीणों ने कहा की निर्माण कार्य करा रही कंपनी के लिये न तो कोई नियम है न ही किसी विभागीय अधिकारी का खौफ|
यदि इसकी जाँच किया जाये तो कनहर सिचाई विभाग व कार्यदाई संस्था की साठ-गाठ की पोल खुल सकती है| क्योंकि सिचाई विभाग के जेई व एक्सियन के अलग- अलग ब्यान सामने आ रहे है| जेई संजय कुमार ने पुनर्वास कालोनी मे डब्लू. बी. एम. के सड़क निर्माण के कार्य से अंभिगता जताया जब उन्हें कार्य होने की बात बताई गई, तो उन्होंने निर्माण कार्य बन्द कराने की बात कही|
कनहर सिचाई परियोजना खण्ड पांच के अधिशासी अभियन्ता सत्यप्रकाश ने बताया की पुनर्वास कालोनी मे डब्लू बी एम सड़क मे अनुबंध के अनुसार कार्यदाई संस्था को सुन्दरी क्वारी का गिट्टी उपयोग करना है