बाइक ट्रक से टकराई,बाइक सवार की मौत
बाइक ट्रक से टकराई,बाइक सवार की मौत
सोनभद्र(साहिल पाल)शाहगंज थाना क्षेत्र के टेटी माइनर के समीप बीती रात की देर शाम ट्रक में बाइक के घुस जाने से सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बंधा गांव निवासी दीपचंद्र (30) बीती शाम सात बजे बाइक से शाहगंज की तरफ आ रहा था। टेटी माइनर के समीप उसकी बाइक ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में दीपचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना शाहगंज पुलिस को दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर उसे उपचार के लिए भेजने की तैयारी कर ही रही थी कि मौत हो गई। दीपचंद्र के पैंट की जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी पहचान कर घटना की सूचना परिवार वालों को दी गई। थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। ट्रक को थाना में खड़ा करा लिया गया है