उत्तर प्रदेशसोनभद्र
*संदिग्ध हालात में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला अधेड़ का शव*

*संदिग्ध हालात में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला अधेड़ का शव*
_सोनभद्र-अनपरा( उमेश कुमार सिंह )आज दिनांक ०७/१२/२०२० को लावारिस शव अनपरा ओबरा रेलवे खण्ड पर पोल नंबर १६३/१०और १६३/२ के ठीक मध्य दाहिनी तरफ लाइन के किनारे पर सोमवार को एक अधेड़ का शव संदिग्ध हालात में पाया गया। उसकी किन कारणों से हुई मौत या फिर किसी ने मारने के बाद शव को पटरी पर फेंक दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को अनपरा प्रसाशन कब्जे में लेकर अग्रिम कारवाई में जुटी हैं।_