किसानों के हक के लिए आगे आई सपा नेत्री।

किसानों के हक के लिए आगे आई सपा नेत्री।
आलू-प्याज के आसमान छूते दामों के कारण खेती करने से वंचित कई किसान- रुखशाना खानम।
सोनभद्र:विकास खंड के ग्राम पंचायत बचरा में किसानों के हक के लिए रैली निकाल कर जागरुक करते हुए बताया कि आप अंन्नदाता हैं आप समाज के ही नहीं बल्कि देश के रक्षक हैं। सपा प्रदेश सचिव रुखशाना खानम ने किसानों की हक की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी किसानों के सम्मान को लेकर हमेशा सक्रिय भूमिका में रही है और आप सभी को सहायता दिलाने के लिए हमारी पार्टी का प्रयास अनवरत चलता रहेगा आज धान की खेती करने के बाद किसान हर रोज गोदाम का चक्कर लगाते रहते हैं परंतु धान नहीं बिक पा रहा है गोदाम पर जाने के पश्चात उन्हें निराशा ही देखने को मिलती है यदि धान लिया भी जाता है तो या तो उन्हें अपना उचित दाम हश्र नहीं मिल पाता है या फिर गोदाम में बोड़ा होने के बावजूद बोड़ा नहीं मिलता और आलू-प्याज की कीमत आसमान छूने के कारण लोग आलू और प्याज की खेती करने से वंचित रह जा रहे हैं जो अंत्यंत निंदनीय विषय है। बताते चलें कि गोदाम पर पहले बड़े किसानों का धान लिया जाता है और पचास कुंतल से कम उपज वाले किसान दर-दर की ठोकरें खाने के बाद व्यापारियों के पास सस्ते दामों में बेंच दिया करते हैं जिससे उनका उचित दाम भी नहीं मिल सकता। कार्यक्रम के दौरान नंदलाल विनोद यादव मुन्ना खान सफिक बैजनाथ छोटकावन अमरावती सीता देवी फुलमती देवकली उमा कुशवाहा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।