अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र का वितरण किया गया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र का वितरण किया गया
म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद म्योरपुर नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा समाज सुधारक डॉ भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर म्योरपुर का स्थानीय कस्बा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र वितरण किया गया यह कार्यक्रम नगर मंत्री मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में किया गया इस मौके पर मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोनभद्र के पूर्व जिला सह संयोजक विनीत गुप्ता ने बताया कि बाबा साहब अंबेडकर जी का सपना एक ऐसे समाज का था जो समानता और भाईचारे पर टिका हो, जहां सबके लिए समानप अवसर हों, जहां सबको आर्थिक सुरक्षा हो, जहां कोई जाति या धर्म के आधार पर बड़ा-छोटा, पवित्र या अछूत न हो ।
डॉ अंबेडकर जिस भारत का सपना देख रहे थे, वह समानता, स्वतंत्रता और लोकतंत्र के उच्च आदर्शों पर आधारित एक ऐसा देश था, जहां दलित, स्त्रियां, पिछड़े, वंचित, मजदूर, किसान, आदिवासी सब सुरक्षित रहते और सबके लिए समान अवसर होता । वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील सह संयोजक अमित सिंह चंदेल ने बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी भारत के प्रथम कानून मंत्री थे वह भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला छात्रा प्रमुख प्रिया कौर नगर सह मंत्री रंजीत कुमार नगर सह मंत्री राज मोर्या राष्ट्रीय कला मंच नगर संयोजक अंकित आदि कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।