दो बाइकों की टक्कर में एक किशोरी समेत चार लोग घायल

दो बाइकों की टक्कर में एक किशोरी समेत चार लोग घायल
विढमगंज(राकेश केशरी)सोनभद्र:थाना क्षेत्र के हिराचक गांव के पास रीवां रांची मार्ग पर सोमवार की सुबह करीब दस बजे दो बाइकों की टक्कर में एक किशोरी समेत चार लोग घायल हो गए।जानकारी के अनुसार दुद्धी कोतवाली के वार्ड नं तीन निवासी विशाल कुमार पुत्र रमेशचंद्र उम्र 21वर्ष व खजूरी निवासी गुड्डू करीब 20साल के साथ दुद्धी से विंढमगंज की तरफ जा रहे थे कि जैसे ही हिराचक गांव के पास पहुंचे ही थे कि विंढमगंज की तरफ से दुद्धी जा रहे आतिश पुत्र पृथ्वी नाथ 19वर्ष व उषा पुत्री वीर सिंह 15वर्ष के साथ अपाची बाइक से तेज रफ्तार आकर सीधे आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई।टक्कर इतनी तेज थी कि आवाज सुनकर दूर दराज से मौके की तरफ ग्रामीण दौड़ पड़े।ग्रामीणों की सूचना पर 108 नम्बर एम्बुलेंस पहुंची और चारों घायलों को तुरंत दुद्धी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जिसमे विशाल के शिर में और कंधे में गहरी चोट लगी है।तथा आतिश के शिर में और उषा का पैर टूट गया है।सभी का इलाज चल रहा है।