तीन से छह जनवरी 2021 तक होगा निर्वाचन क्षेत्रों का अंतिम प्रकाशन

सोनभद्र: वर्ष 2015 के सामान्य निर्वाचन के बाद नगरीय निकायों के सृजन, सीमा विस्तार के फलस्वरूप प्रभावित ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों, वार्डों के आंशिक परिसीमन के संबंध में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें शासनादेश के अनुसार परिसीमन के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई
डीएम ने बताया कि ग्राम पंचायतवार जन संख्या का अवधारण सुनिश्चित करने के लिए 2011 की जनसंख्या को आधार माना गया है, जिसकी कार्रवाई शुरू हो गयी है और 11 दिसंबर तक पूरी होगी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों, वार्डों की प्रस्तावित सूची तैयार करने व उसका प्रकाशन करने की कार्रवाई 12 से 21 दिसंबर तक चलेगी। प्रस्तावित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों पर आपत्तियों को 22 दिसंबर से 26 दिसंबर तक प्राप्त किया जायेगा। 27 दिसंबर से दो जनवरी तक आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा। तीन जनवरी से छह जनवरी तक प्रादेशित निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाये