भारत बंद को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध, चार जोन, 21 सेक्टरों में बंटा जिला
भारत बंद को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध, चार जोन, 21 सेक्टरों में बंटा जिला
सोनभद्र:कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों व उनका समर्थन कर रहे राजनीतिक दलों द्वारा मंगलवार को किए गए भारत बंद करने के आह्वान को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को अलर्ट किया है। प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने जिले को चार जोन और 21 सेक्टरों में बांटते हुए मजिस्ट्रेटों को तैनाती की है। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने मातहतों को जबरन दुकान बंद कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
पिछले कई दिनों से दिल्ली सीमा पर नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के आठ दिसंबर को भारत बंद के आह्वान का सपा समेत विभिन्न संगठनों ने समर्थन किया है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। एसपी ने सभी एएसपी, सीओ, थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्जों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर जबरदस्ती दुकानों को बंद कराने वालों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है। जिले के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजारों समेत अन्य जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। भारत बंद का समर्थन कर रहे संगठनों के नेताओं, वर्तमान, पूर्व जन प्रतिनिप्रतिनिधियों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस कर्मियों को जबरदस्ती दुकानों को बंद कराने और अशांति का माहौल पैदा करने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है।