उत्तर प्रदेश
डीसीएम व पिकप में टक्कर पिकप चालक गम्भीर रूप से घायल

डीसीएम व पिकप में टक्कर पिकप चालक गम्भीर रूप से घायल
करमा सोनभद्र:थाना क्षेत्र के केकराही मे मध्यरात्रि में पिकप व डीसीएम की जबरदस्त टक्कर में पिकप चालक राजू पूत्र अवधराज सिंह निवासी बेलवा थाना पडरी गम्भीर रूप से घायल हो गया
मौके पर सूचना पर पहुची करमा पुलिस त्वरित गति से चालक को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवायी प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह ने बताया कि पैर में गम्भीर चोट थी परिजनों को सूचना दे दी गयी है बेहतर इलाज हेतु जिलाअस्पताल रेफर किया गया वहा से बीएचयू वाराणसी के लिये रेफर किया गया।