किसानों के समर्थन में प्रदर्शन के रणनीति बना रहे सपा नेताओं के मंशा पर पुलिस ने फेरा पानी ,कई नजरबन्द

किसानों के समर्थन में प्रदर्शन के रणनीति बना रहे सपा नेताओं के मंशा पर पुलिस ने फेरा पानी ,कई नजरबन्द
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र|किसानों के समर्थन में प्रदर्शन की रणनीति बना रहे आधे दर्जन सपा नेताओं के मंशा पर पुलिस ने पानी फेर दिया| समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष जुबेर आलम के घर पर ही पुलिस ने उन रणनीति बना रहे नेताओं को नजरबन्द कर दिया ।प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार को सूचना मिली कि सपा के नेता किसानो के समर्थन में प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे है कि सुबह 11 बजे से ही प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह उनके घर पर आ धमके और करीब आधे दर्जन नेताओं को अपने नेतृत्व नजरबन्द कर दिया| सपा नेता जुबेर आलम ने कहा हम किसानों के समर्थन में हम बंदी को समर्थन करते है हम उनके समर्थन में प्रदर्शन करने के लिए निकलने ही वाले थे कि बाहर देखा तो पुलिस के जवान हमारे घर के बाहर तैनात है और अब खुद स्वयं कोतवाल ने हमे नजरबन्द कर दिया है ,लोकतंत्र में इस तरह से किसी के आवाज को दबाना अधिकारों का हनन है हम बीजेपी सरकार के रवैये की भर्त्सना करते है| प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सपा के विधानसभा अध्यक्ष जुबेर आलम , नगर अध्यक्ष गौस मोहम्मद खान , फतेह मोहम्मद खान , दीपक जौहरी , गौरव अग्रहरि , तुर्रीडीह प्रधान विध्वन्त कुमार कहीं प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे कि सूचना पर शांति व्यवस्था के मद्देनजर नजरबंद किया गया है|