किसान कल्याण समिति के नेतृत्व में दुकानदारों के सहयोग से भारत बंद पूर्ण रुप से रहा सफल

किसान कल्याण समिति के नेतृत्व में दुकानदारों के सहयोग से भारत बंद पूर्ण रुप से रहा सफल
मुस्तकीम खान(घोरावल) सोनभद्र किसान कल्याण समिति के सचिव बिनोद कुमार पांडेय सिद्धी के नेतृत्व में आज शाहगंज बाजार, तहसील घोरावल में दुकानदारों के सहयोग से भारत बंद पूर्ण रुप से सफल रहा । शाहगंज थाने के एस ओ अपने साथ सुरक्षाकर्मियों के साथ पूरी मुस्तैदी से बाजार चक्रमण के समय साथ साथ रहे । किसानों ने शांतिपूर्ण ढंग से दुकानदारों से निवेदन किया कि जो लोग किसानों का साथ तथा समर्थन करना चाहतें हों वो दुकान बंद करें जो नहीं साथ देना चाहते वे दुकान खोलना चाहें तो खोल सकते हैं ।किसान सड़कों पर चक्रमण करते रहे लेकिन किसी दुकान पर नहीं चढ़े । शांतिपूर्ण ढंग से चक्रमण करते हुए एस डी एम घोरावल को मुख्यमंत्री के नाम से ग्यापन सौंपा ।सभी कार्यक्रम बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ किसी आमजन को किसानों से कोई तकलीफ़ नहीं हुआ। लेकिन गोदी मिडिया ने गलतसमाचार छाप कर प्रशासन को बरगलाने का प्रयास किया ।जिसकी वजह से एस ओ शाहगंज ने सभी किसानों जिसमें बिनोद कुमार पांडेय,आद्याप्रसादपांडे, पंकज कुमार मिश्रा, इरशानखान ,राहुल सिंह ,रामरुपशुक्ला ,सेराज खां आदि को पकड़ कर थाने ले आए और बतौर गिरफ्तार कर लिए ।इस सापेक्ष हम किसानों को केवल इतना ही कहना चाहूंगा कि दम है कितना दमन में तेरे ,देख लिया है देखेंगे।जगह है कितनी जेल में तेरे, देख लिया है देखेंगे ।