शादी समारोह में गई विवाहिता का शव मिलने से मची सनसनी

शादी समारोह में गई विवाहिता का शव मिलने से मची सनसनी
चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
थाना जुगैल क्षेत्र के ग्राम पंचायत जुगैल टोला बेलगडी चकवडीया मे संदिग्ध परिस्थिति मे एक विवाहीता का शव मिलने से क्षेत्र सनसनी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक आशा एक शादी समारोह मे दिनाक सोमवार को घर से गई थी। मृतिका देर रात तक शादी समारोह मे भोजन व खिलाने के बाद घर के लिए निकल गई। फिर घर नही पहुचने के बाद परिजन परेशान होकर खोजबीन करने लगे। मंगलवार को चरवाह ने शव देखा तो तत्काल थाना जुगैल को सूचना दी। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी ओबरा भास्कर वर्मा व थाना जुगैल प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र पांडे अपने फोर्स के साथ पहुचकर शव को कब्जे पोस्टमार्टम हेतु जिला हास्पिटल भेजा गया। वही मृतिका के पिता ने जानकारी देते हुए कहा कि, सोमवार को हम सब पुरे परिवार लोग एक शादी समारोह मे गये थे। हम लोग रात्रि को खाना खाने के बाद लगभग 1 बजे घर चले आए और मेरी लडकी रूक गई लोगो को खाना खिला रही थी। रात्रि मे लगभग 3 बजे घर के लिए निकली लेकिन घर नही आई। परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है।
वही एसपी सोनभद्र ने बताया कि, जुगैल थाना क्षेत्र मे एक विवाहिता का शव मिला है। ये महिला अपने मायके में रह रही थी। वैवाहिक कार्यक्रम में अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भाग लेने गई थी। परिजन वापस आ गए पर महिला नहीं आई।अगले दिन घर से 300 मीटर दूरी पर शव मिला है। हमारी टीम मौके।पर पहुच कर शव का ज्याज लिया महिला के बॉडी पर निशान मिले है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।