कानपुर में पुलिस लाइन में तैनात 11 फॉलोवरों ने बड़ा फर्जीवाड़ा किया

अशोक अग्निहोत्री,,
कानपुर में पुलिस लाइन में तैनात 11 फॉलोवरों ने बड़ा फर्जीवाड़ा किया है। अपनी जगह पर बाहरी लोगों से काम करवाते रहे और खुद वेतन उठाते रहे। इसके बदले ये लोग बाहरी व्यक्ति को पांच से सात हजार रुपये महीना देते थे।
यह सारा खेल फॉलोवर मुंशी की मिलीभगत से चल रहा था। सीओ लाइन की जांच में खुलासा होने के बाद सभी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। साथ ही मुंशी को हटाकर पनकी थाने भेजा गया है। पुलिस विभाग में अफसरों के दफ्तर और घरों पर फॉलोवरों की तैनाती की जाती है।
पुलिस लाइन में भी इनकी ड्यूटी लगती है। खाना बनाना, साफ सफाई समेत रोजमर्रा के सारे काम यही देखते हैं। पुलिस लाइन में तैनात 11 फॉलोवरों ने अपनी-अपनी जगह पर एक-एक बाहरी शख्स को नौकरी पर रख लिया और अपनी काम इन्हीं से कराते रहे।
खुद कोई ठेकेदारी करता रहा तो कोई आराम फरमाता रहा। एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मामले में सीओ लाइन ने जांच की, जिसमें ये सभी दोषी पाए गए हैं। सभी पर विभागीय दंडात्मक कार्रवाई की गई है। साथ ही सभी को चेतावनी भी दी गई है कि भविष्य में ऐसी गलती हुई तो बर्खास्तगी तक की कार्रवाई हो सकती है।