उत्तर प्रदेश
झूला झूल रहे बालक के गले में रस्सी से लगी फांसी,रेफर

झूला झूल रहे बालक के गले में रस्सी से लगी फांसी,रेफर
दुद्धी(रवि सिह)सोनभद्र:बभनी थाना क्षेत्र के चवना गांव में आज सुबह झूला झुल रहे एक 8 वर्षीय बालक के गले में झूले की रस्सी से फांसी लग गयी जिससे वह अचेत हो गया।आनन फानन में परिजन अचेतावस्था में बालक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी 2 बजे पहुँचे जहां चिकित्सक संजीव कुमार ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया|
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक महेश कुमार उम्र 8 वर्ष पुत्र बसन्त लाल आज सुबह अपने घर के झूला झूल रहा था कि झूले की रस्सी गर्दन में लिपट गयी और उसे फांसी लग गयी ,यह सब देख परिजन रस्सी खोलकर बच्चे को नीचे उतारा और उसे इलाज के लिए यहां दुद्धी ले आये ,जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया|