विवाहिता हत्याकांड में पुलिस ने प्रधान के भतीजे को उठाया

विवाहिता हत्याकांड में पुलिस ने प्रधान के भतीजे को उठाया
सोनभद्र:जुगैल थानांतर्गत ग्राम पंचायत जुगैल के मध्यप्रदेश सीमा के पास स्थित गांव के टोला में सोमवार देर रात विवाहिता की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मामले को लेकर गांव में दिनभर आला अधिकारियों का आना जाना लगा रहा। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह सिंह,
मुख्य विकास अधिकारी डा. अमित पाल शर्मा एवं एसडीएम ओबरा प्रकाश चंद ने भी गांव पहुंच कर हालात का जाएजा लिया। उधर पुलिस ने सोमवार को गांव में हुई शादी में शामिल हुए लोगों की जानकारी एकत्रित करते हुए कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। मामले में एक ग्राम प्रधान के भतीजे से भी पूछताछ की जा रही है। शादी में शामिल कुछ युवकों द्वारा विवाहिता को कुछ टिप्पणी की गई थी।