हर मर्ज के लिए टेस्ट होते हैं अनिवार्य-:पूर्व सूबेदार सीताराम

हर मर्ज के लिए टेस्ट होते हैं अनिवार्य-:पूर्व सूबेदार सीताराम
एक ही छत के नीचे अल्ट्रासाउंड ,एक्सरे,पैथोलॉजी, ईसीजी सेवा उपलब्ध
सोनभद्र:रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित बड़ौली चौक साईं कटरा में प्रकाश एंड पवन अल्ट्रासाउंड एक्सरे पैथोलॉजी ईसीजी का बुधवार को मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर उद्घाटन कराया गया इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व सूबेदार आर्मी सीताराम सिंह ने बताया कि पिछड़ा बहुल जनपद होने के नाते जनपद में काफी हद तक बीमारियों का सही इलाज नहीं हो पाता है जब तक उनके सही बीमारियों का पता नहीं चल पाता है इसके लिए जांच अनिवार्य होती हैं जो क्यों के बाद रिपोर्ट आती हैं इसके उपरांत सही इलाज होने पर समुचित इलाज मरीजों के साथ हो पाता है इसी उद्देश्य व सहयोग के लिए सेंटर का उद्घाटन कर गरीब आदिवासी बहुल क्षेत्र में लोगों की मदद के लिए कम दाम में सही इलाज कराने को अच्छी व्यवस्था वह अच्छे सिस्टम के साथ वही श्री सिंह ने बताया कि आज का समय हाई टेक्नोलॉजी का हो चला है इसके बावजूद जानकारी के अभाव में लोग गलत दवा इलाज कराने पर विश्वास करते हैं जबकि किसी भी मर्ज का सही तरीके से जांच कराना बेहद जरूरी होता है।डायरेक्टर पवित कुमार मौर्या ने बताया कि प्रकाश एंड पवन डायग्नोस्टिक सेंटर साईं कटरा बड़ौली चौराहा शुभारम्भ कर गरीब आदिवासी बहुल क्षेत्र में गरीबों के लिए कम दाम पर यह सेवा उपलब्ध कराई जा रही है जो पारदर्शिता के साथ उनके लिए रामबाण साबित हो इसके लिए हम सभी स्टाफ के साथ चौबीसों घंटा उनकी सेवा करने को तत्पर रहेंगे इस दौरान डॉ अंजनी कुमार सिंह, डॉ रूपेश बाजपेई , प्रभारी राम आश्ररे पटेल , पिंटू, रोशन, अभय राज, धर्मदेव सिंह आदि लोग मौजूद रहे।