राखीबंधे के दल दल में फँसी गाय को बाहर निकाल जवानों ने दिया जीवनदान
राखीबंधे के दल दल में फँसी गाय को बाहर निकाल जवानों ने दिया जीवनदान
बीजपुर(बग्गा सिंह)स्थानीय परियोजना के मिटीहिनी राखी बंधे के दलदल में दो दिन से फँसी एक गाय को जवानों ने कड़ीं मसक्कत के बाद बाहर निकाल कर गाय को नया जीवनदान देकर पशुपालक को सौप दिया।खबर के अनुसार मिटीहिनी टोला निवासी बीरबल गुप्ता की एक गाय चारा चरते हुए सोमवार को राखीबंधे के अंदर चली गयी । बंधे के अंदर गीली राख और अत्यधिक पानी होने के कारण आसपास में उगे हराचारा खाने की लालच में गाय दलदल में फँस गयी। गाय की खोज बीन के दौरान बंधे के अंदर फँसी गाय को देख पशु पालक के होश उड़ गए। पशुपालक ने तमामं कोशिश की लेकिन गाय को बाहर निकालने में कामयाब नहीं हुआ तो थकहार कर एनटीपीसी रिहंद के बरिष्ट प्रबंधक मानव संसाधन अजीत कुमार को जानकारी दी। श्री कुमार ने तत्काल सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट रवि कुमार शर्मा से सम्पर्क कर प्रशिक्षित फायर बिंग के जवानों के साथ मौके पर पहुँच कर बुधवार को भयंकर दलदल के बीच फँसी जीवन और मौत से जूझ रही गाय को बाहर निकालने में सफल रहे। सीआईएसएफ फायर बिंग के जवानों की कुशल क्षमता को देख सौकड़ों लोगों ने एनटीपीसी प्रबन्धन और सीआईएसएफ की मुक्त कण्ठ से प्रसंशा की। फायर बिंग के इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि दलदल में फँसी गाय का रेस्क्यू हाइड्रा, और जेसीबी, सहित अन्य मशीन से यहाँ सम्भव नही था जो फायर के प्रक्षिशित जवानों ने कर दिखाया। क्षेत्र में प्रबन्धन और जवानों की चहुँ ओर प्रशंसा हो रही है।