अपडेट:पुलिया के नीचे मिला एक अज्ञात महिला का शव महिला,फैली सनसनी

अपडेट:पुलिया के नीचे मिला एक अज्ञात महिला का शव महिला,फैली सनसनी
विंढमगंज(राकेश केशरी)सोनभद्र:स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत कनहर नदी के किनारे स्थित ग्राम पंचायत देवढी से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइन की पुलिया के नीचे आज गांव के चरवाहों ने सुबह लगभग 10:00 बजे पानी में एक महिला का उतराया हुआ शव देखा तो धीरे-धीरे इस बात की चर्चा गांव में आग की तरह फैल गई सूचना पर पहुंचे विंडमगंज थाना अध्यक्ष बृजमोहन सरोज ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कनहर नदी के पानी में मृत अवस्था में उतराया हुआ शव को बाहर निकालकर मौजूद ग्रामीणों से पहचान करवाने का काफी प्रयास किया परंतु मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी मौके पर मौजूद थाना अध्यक्ष बृजमोहन सरोज ने शव को कब्जे में कर अंत्य परीक्षण हेतु दुद्धी सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र भेजा तथा बताया कि मृतक महिला की उम्र देखने से लगभग 48 वर्ष के करीब लगता है शव बुरी तरह से गलने की तरह हो गई है शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि शव बीते 7 से 10 दिन पूर्व का है मृतक महिला का शिनाख्त नहीं हो सका है