उत्तर प्रदेश

स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

ओबरा(ब्यूरो चीफ/जयदीप गुप्ता)। नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा के एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा की पूर्वनिर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार ओबरा नगर स्थित सार्वजनिक तालाब (छठ घाट) और ऐतिहासिक जगहों पर बुधवार को बड़े स्तर पर साफ सफाई किया। कोरोना प्रोटोकाॅल को पालन करने हेतु आसपास के हीं 25 कैडेट्स को सहभागिता के लिए बुलाया जा रहा है, मास्क एवं सेनेटाइजर अनिवार्यरूप से प्रयोग करते हुए हीं स्वच्छता कार्यक्रम में सहभागिता की अनुमति दी गयी थी। स्वच्छता कार्यक्रम का आरम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. प्रमोद कुमार की अनुमति के साथ प्रारम्भ हुयी और उनके अभिप्रेरक शब्दो के साथ का कार्यक्रम संपन्न हुआ। स्वच्छता कार्यक्रम का आरम्भ महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा तथा माँ सरस्वती की प्रतिमा एवम परिसर के सफाई के साथ प्रारम्भ हुआ ।वहीं दिनांक 5 दिसम्बर को ओबरा नगर स्थित चिल्ड्रेन पार्क की सफाई, दिनांक 6 दिसंबर को हैंडवाश डे का आयोजन,हुआ दिनांक 7 दिसंबर को पलागिंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें ओबरा नगर में प्रदूषण का कारक प्लास्टिक बैग्स को दौड़ते हुए इकठ्ठा कर डस्टबिन में डालना था, दिनांक 8 दिसम्बर को महाविद्यालय परिसर की सफाई व सशस्त्र झण्डा दिवस के लिए सहयोग राशि का संकलन किया। सभी कार्यक्रम एनसीसी प्रभारी डॉ सुनील कुमार के दिशा निर्देशन में आयोजित हुए। इसमें सीनियर अंडर ऑफिसर अभिषेक मिश्रा , अंडर ऑफिसर मयंक कुमार शर्मा और गर्ल्स कैडेट में सीनियर अंडर ऑफिसर फ़रहनाज, निधि , अंडर ऑफिसर प्रीति उपाध्याय ने अपनी भागीदारी निभाई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button