उत्तर प्रदेश
अबूझ परिस्थितियों में लगी पुआल मे आग जलकर राख

अबूझ परिस्थितियों में लगी पुआल मे आग जलकर राख
करमा(मुस्तकीम खान)सोनभद्र:थाना क्षेत्र करमा के पगिया गांव में सायं लगभग4.30अबूझ परिस्थितियों में खलिहान मे रखे पूवाल में आग लग गई जिसमें सत्तार पुत्र रज्जाक, रामलाल पूत्र कल्लू, हरिप्रसाद पुत्र कन्नू रामबृक्ष पुत्र रामचरन, भीषण देव पाण्डेय पुत्र जगन्नाथ पाण्डेय निवासी पगिया का एक एक बीघे का पुवाल जलकर राख हो गया उपस्थित लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन आने तक सब समाप्त हो चूका था आग लगने का कारण मालूम नही हो पाया।