युवक से कुछ दबंगों ने मारपीट कर की लूटपाट

युवक से कुछ दबंगों ने मारपीट कर की लूटपाट
सोनभद्र:सदर कोतवाली क्षेत्र के लोड़ी स्थित टोल प्लाजा पर बुधवार देर रात अपने परिवार के साथ एक तिलक समारोह से वापस लौटते कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा ओरगाही गांव निवासी सुमित कुमार पांडेय पर जानलेवा हमला कर उनको जबरन अपने वाहन में बैठाने का प्रयास किया सफल न होने पर उनके पैसे व जेवरात , मोबाइल लूटकर फरार हो गए वहीं पीड़ित ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। वही पीड़ित सुमित कुमार पांडे ने बताया कि बुधवार को अपने साले के तिलक समारोह में परिवार के साथ निजी वाहन से गए थे जो देर रात दो बजे लगभग वापस आते समय लोड़ी टोल प्लाजा के समीप अपनी वाहन खड़ा कर टोल कटाने का प्रयास किया तभी पीछे से ट्रक द्वारा उनके वाहन में धक्का मार दिया गया जब उनके द्वारा इसका विरोध किया गया तो वहां मौजूद कुछ अराजक तत्वों द्वारा इनके ऊपर ताबड़तोड़ पिटाई शुरू कर दी गई उपरांत कुछ लोगों द्वारा जबरन इनको अपने वाहन में बैठ आते हुए गाली गलौज देना शुरू किया गया किसी तरह या जान बचाकर भागने का प्रयास कर रहे थे लेकिन दबंगों द्वारा मेरे चैन व पैसों, एंड्राइड मोबाइल की लूटपाट की गई जिसको लेकर दहशत में आए पीढ़ी द्वारा घंटो कोतवाली की भाग दौड़ करने के बाद एप्लीकेशन कोतवाली में ली गई। वही पीड़ित ने एक प्रतिलिपि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के नाम अग्रेषित कर न्याय की गुहार लगाई। इधर कोतवाली प्रभारी अंजनी कुमार राय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है चौकी प्रभारी को मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया है।