आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श शिविर का निशुल्क आयोजन

आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श शिविर का निशुल्क आयोजन
सोनभद्र डाला शुक्रवार को राजकीय आयुर्वेदिक पद्धति चिकित्सालय डाला के द्वारा डाला के विद्यालय में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया । कोविड -19 के विकट काल मे सोशल डिस्टेनसिंग , मास्क एवं स्वच्छता के अनुपालन पूर्वक यह शिविर सफल रहा।
शिविर में परामर्श दे रहे आयुर्वेद चिकित्सक डॉ अपूर्व प्रियदर्शी ने बताया कि इस शिविर में 40 रोगियों ने निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवम आयुर्वेदिक औषधि प्राप्त किया । इनमें सर्वाधिक स्त्री रोगी में एलर्जी, घुटने के दर्द, वृद्धावस्था जन्य व्याधि तथा कब्ज की समस्या प्रमुखतया दृष्टिगोचर हुई । लोगों में आयुष काढ़ा के प्रयोग के सम्बंध में अत्यंत जागरूकता दिखी।
कोरोना काल में आयुर्वेद की रोग प्रतिरोधातमक क्षमता वर्धक उपायों के कारण जनसामान्य में आयुर्वेद के महत्व एवम स्वीकार्यता में वृद्धि देखी जा रही है । शिविर में फार्मासिस्ट सुखु पटेल ने औषधि वितरण करते हुए लोगों को उनकी उपयोग विधि बताई ।