उत्तर प्रदेशसोनभद्र
ठंड से बचाव के लिए आग ताप रही महिला झुलसी , इलाज जारी ||

सेराजुल हुदा
दुद्धी / सोनभद्र। आज बुधवार की सुबह विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव मे ठंड से बचने के लिए घर के आंगन मे आग जला कर ताप रही महिला के कपड़े़ मे अचानक से आग पकड़़ने के कारण महिला गंभीर रूप से झुलस गयी | जिसके बाद लोगों द्वारा आनन फानन मे इलाज हेतु एम्बुलेंस के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी मे भर्ती कराया गया | प्राप्त समाचार के अनुसार संगीता देवी 35 पत्नी स्व अशोक पनिका , उम्र 35 वर्ष , निवासी महुली , बुधवार की सुबह अपने घर के आंगन मे आग जलाकर ताप रही थी , की अचानक महिला के कपड़ें मे आग पकड़ लिया । जिससे कारण महिला गंभीर रूप से झुलस गई। ग्रामीणों ने आनन फानन मे एम्बुलेंस की सहायता से इलाज हेतु महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर भर्ती कराया गया । जहां पर महिला का इलाज चिकित्सक द्वारा जारी है ।