बी एस ए ने दुद्धी ब्लाक के सात स्कूलों का किया निरीक्षण, रोका वेतन

बी एस ए ने दुद्धी ब्लाक के सात स्कूलों का किया निरीक्षण, रोका वेतन
सोनभद्र:जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने आज दुद्धी ब्लाक के कुल सात स्कूलों का निरीक्षण किया। अनुपस्थित मिले तीन शिक्षकों व कंपोजिट ग्रांट का अपव्यय मिलने पर एक अन्य शिक्षक का वेतन रोकाबीएसए के अनुसर अनुपस्थित सहायक अध्यापिका वर्षा सिंह कंपोजिट स्कूल दुमहान, रीता देवी, सत्यप्रकाश कंपोजिट स्कूल कादल का वेतन अवरुद्ध किया गया। इसी प्रकार प्रधानाध्यापक बीपी मेहता उच्च प्राथमिक विद्यालय झारोकला ने कंपोजिट ग्रांट का व्यय पंजिका, स्टाक पंजिका नहीं दिखाया। उनसे बीएसए ने स्कूलों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय बहेराडोल, उच्च प्राथमिक विद्यालय बहेराडोल, कंपोजिट विद्यालय खोखा, कंपोजिट विद्यालय दुम्हान, कंपोजिट विद्यालय कादल, प्राथमिक विद्यालय झारोकला, उच्च प्राथमिक विद्यालय झारोकला का निरीक्षण किया गया