उत्तर प्रदेश
वन व राजस्व विभाग की टीम ने तीन क्रशर प्लांट को किया सीज
वन व राजस्व विभाग की टीम ने तीन क्रशर प्लांट को किया सीज
डाला(काजल पासवान)बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र स्थित तीन क्रशर प्लांट को वन व राजस्व विभाग की टीम ने सीज कर दिया। यह कार्रवाई शुक्रवार की देर शाम की गई।ओबरा वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी प्रखर मिश्रा ने बताया कि बिल्ली-मारकुंडी में धारा 20 के प्रकाशन के बाद वन विभाग को मिली वन भूमि की स्थिति की जांच चल रही है, जिसके क्रम में यह बात सामने आयी कि उक्त तीनों क्रशर प्लांट वन भूमि में संचालित हैं जांच में तीन प्लांट मिले हैं जिन्हें तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया है। रेंजर अनिल सिंह ने बताया कि बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र में वन भूमि पर लगे क्रशर प्लांटों की खोजबीन की प्रक्रिया को तेज कर दी गई है।