जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी ने कोटेदारों के संग की बैठक

जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी ने कोटेदारों के संग की बैठक
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को उपजिलाधिकारी ने कोटेदारों के संग बैठक की। जिसमें राशन उपभोक्ताओं के आधार फीडिंग कराने पर बल दिया गया। उपजिलाधिकारी जैनेंद्र सिंह ने बैठक के दौरान मौजूद कोटेदारों को उपभोक्ताओं के आधार कार्ड फीडिंग कराने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर शेष रह गए राशन उपभोक्ताओं के आधार कार्ड की फीडिंग नहीं कराई गई तो कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कोटेदारों को समय पर खाद्यान्न के उठान और सही ढंग से राशन वितरण आदि के बारे में निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कोई भी कोटेदार राजनीतिक पार्टी न बने। इस मौके पर आपूर्ति निरीक्षक अभिषेक सुमन तथा कोटेदारों में रमेश शुक्ला, जय राम ,प्रदीप, दिलीप, जमुना आदि लोग रहे।